वर्ष २०१५-१६ स्वेटर बितरण कार्यक्रम
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा वर्ष २०१५-१६ में ३ स्कूलों में करीब ३५० बच्चों को गरम स्वेटर बाटा गया। जीवन ज्योति सेवा संस्था के महा सचिव द्वारा गरीब बच्चों को स्वेटर दिया गया। यह सराहनीय कार्य आप सभी के सहयोग से पूरा हो सका। संस्था आप सभी से उम्मीद करती है की गरीब बच्चों के शिक्षा और सहायता हेतु आप सभी अपना सहयोग संस्था के माध्यम से देते रहे।
आपका दिया हुआ सहायता राशि आयकर अधिनियम ८० जी के अन्तर्गत कर मुक्त होगी।
आपका दिया हुआ सहायता राशि आयकर अधिनियम ८० जी के अन्तर्गत कर मुक्त होगी।
Comments
Post a Comment