दिसंबर 2015- बुजुर्गो को कम्बल बाँटा गया
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा संस्था के महासचिव श्री टी एन द्विवेदी और आर डी तिवारी ग्राम प्रधान धौरहरा गोंडा उ प्र के माध्यम से दिसंबर 2015 में लगभग ५०० गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाँटा गया। ग्राम सभा के सभी सदस्य और बिशिष्ट गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा गया। संस्था निदेशक प्रतिमा पाठक ने सभी व्यक्तियों का धन्यबाद किया और आगे भी लोगो की सहायता करने का आश्वाशन दिया।
संस्था आप सभी से अनुरोध करती है की आप के माध्यम से दिया गया छोटा सा सहयोग एक गरीब बुजुर्ग को अच्छे से जीवन यापन करने में सदैव सहायक रहेगा। आपका दिया हुआ दान आयकर अधिनियम ८० ज़ी के अंतर्गत आयकर आयकर मुक्त होगी। अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट WWW.JEEVANJYOTI.ORG पर अवश्य विजिट करें या हमें INFO@JEEVANJYOTI.ORG पर ईमेल करें।
Comments
Post a Comment