जनवरी २०१६- गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाटा गया
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा श्री रिंकू तिवारी ग्राम प्रधान बेलहरा बस्ती उ प्र के माध्यम से जनवरी २०१६ में गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाटा गया। ग्राम सभा के बिशिष्ट गण्मान्य व्यक्तियों द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा गया। संस्था निदेशक प्रतिमा पाठक ने सभी व्यक्तियों का धन्यबाद किया और आगे भी लोगो की सहायता करने की आशा व्यक्त की।
संस्था आप सभी से अनुरोध करती है की आप के माध्यम से दिया गया छोटा सा सहयोग एक गरीब बुजुर्ग को अच्छे से जीवन यापन करने में सदैव सहायक रहेगा। आपका दिया हुआ दान आयकर अधिनियम ८० ज़ी के अंतर्गत आयकर आयकर मुक्त होगी।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट WWW.JEEVANJYOTI.ORG पर अवश्य विजिट करें या हमें INFO@JEEVANJYOTI.ORG पर ईमेल करें।
Excellent Work for helping People.
ReplyDelete