जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा नगर पंचायत नगर बाजार में किया कम्बल का वितरण
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा नगर पंचायत नगर बाजार में किया कम्बल का वितरण
नगर बाज़ार(बस्ती)। जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा 3 जनवरी 2023 को बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर बाजार वार्ड नं. 14 चन्द्रशेखर आजाद नगर में असहाय बुर्जुग एवं विकलांग तथा विधवा लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल बाँटा गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी शाश्वत पांडेय के सहयोग द्वारा किया गया। जिसमें संस्था निदेशक प्रतिमा पाठक, संस्था महासचिव टी एन द्विवेदी एवं थानाध्यक्ष नगर श्री धर्मेंद्र कुमार तिवारी व उदयराज मेमोरियल हॉस्पिटल के संस्थापक श्री नागेंद्र बहादुर सिंह जी, उमाशंकर मणि त्रिपाठी और क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल हुए।संस्था की तरफ से निवेदन किया गया कि जो समृद्ध लोग गरीबो की मदद के लिए आगे आये और अपना सहयोग प्रदान करें।
कंबल वितरण के मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह सराहनीय कदम है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है । लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।
Please join with us and support to poor and needy person
ReplyDelete