जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा कम्बल वितरण - जिला - गोंडा उत्तर प्रदेश
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा कम्बल वितरण
जिला - गोंडा उत्तर प्रदेश दिनांक-14 जनवरी से 19 जनवरी 2023
राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एवं लोक हित का कार्य करने वाली बहुउद्देशीय स्वयं सेवी संस्था
" जीवनज्योति सेवा संस्था, दिल्ली " ने अपनेउत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सौजन्य
से गोंडा जिलेके ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रितों एवं असहायों को को कंबल और वस्त्र बांटे।
ज्योति सेवा संस्था अपने उद्देश्य के अंतर्गत वितरण कार्यक्रम संपन्न किया वही उपस्थित लोगो
उक्त अवसर पर संस्था राष्ट्रीय महासचिव श्री टी एन द्विवेदी द्वारा उपस्थित कार्यकर्त्ता एवं गणमान्य व्यक्तिओ का अभिवादन किया गया तथा संस्था द्वारा पिछले 17 वर्षो से किये जा रहे कार्यो पर
प्रकाश डाला, संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी एन पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात तिवारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय स्तर पर जन सेवा की अनुपम छटा बिखेर, यश - कीर्ति अर्जित कर रही जीवन ज्योति सेवा संस्था ने अपने मिशन में चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण के साथ समाज सेवा
में सबसे आगे राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम संपन्न करते हुए संस्था निदेशक श्रीमती प्रतिमा पाठक द्वारा प्रतिष्ठित एवं सम्पन्नशाली लोगो से आग्रह किया गया कि आप लोग भीजीवन ज्योति सेवा संस्था से जुड़कर अपना
सहयोग दे जिस से आगे भी हमारी संस्था ऐसे सामाजिक कार्य करती रहे।
Jeevan Jyoti Sewa Sanstha has requested a payment for Organize distribution of blanket Program. You can view more details and complete your payment by visiting this page https://rzp.io/l/Hi1IszMs0
Comments
Post a Comment