मोतियाबिंद ऑपेरशन और जांच के लिए कैंप

जीवन  ज्योति सेवा संस्था आप लोगो के सहयोग से अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन और जांच के लिए कैंप का आयोजन करने जा रही है।  आप लोगो अनुरोध है कि इस कार्यक्रम सफल बनाने हेतु अपना सहयोग दे। 
जीवन ज्योति सेवा संस्था एक राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था है।  हमारे देश में लगभग ६२ लाख गरीब बुजुर्गो को  मोतियाबिंद हो जाने से अंधेपन का बोझ उन्हें अपने जीवन में उठाना पड़ता है।  जबकि आज के समय में हमारे चिकित्सक और आधुनिक चिकित्सीय उपकरण की सहायता से पुनः ऐसी समस्या से छुटकारा  मिल सकता है।  इन गरीब बुजुर्गो के पास इतना पैसा नहीं है की वो अपना इलाज करवा सके।  
जीवन  ज्योति सेवा संस्था आप लोगो के सहयोग से देश के अलग - अलग शहर के अस्पताल से संपर्क करके इन गरीबो को उनके नजदीक के अस्पताल में ले जाकर उनके आँख का निःशुल्क इलाज करवाकर उन्हें पुनः देखने में सहायता करती है। 
संस्था के कार्यकर्त्ता तथा स्वयं सेवी कर्ता अपने नजदीक के लोगो को यह सुबिधा उपलब्ध करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। 
यह सारा कार्य हमारे दानकर्ता सहयोग से  ही पूरा हो पाता है। देश में ऐसे बहुत  सारे लोग है जो लोगो की सहायता करना चाहते है  परन्तु चाह कर भी वो नहीं  कर पाते, कारण समायाभाव और गरीबो से दूर रहना। 
जीवन ज्योति सेवा संस्था ऐसे लोगो से निवेदन करती है की कोई भी व्यक्ति मात्र रुपया 2000/-  देकर किसी  एक गरीब बुजुर्ग को उसके अंधेपन से छुटकारा दिलवा सकता है और दिए गया दान स्वरूप धनराशि, आयकर अधिनियम ८० ज़ी द्वारा  कर मुक्त रहेगा।  
कोई भी दानकर्ता अपनी धनराशि सीधे जीवन ज्योति सेवा संस्था के बैंक खाते में NEFT/RTGS  कर सकता है या चेक / डी डी जीवन ज्योति सेवा संस्था के नाम से बनाकर सीधे हेड ऑफिस को भेज सकता है।  चेक/डी डी के साथ आपका नाम, पूरा पता और PAN नम्बर  होना अनिवार्य है।  अगर आप अपनी धनराशि सीधे हमारे बैंक में जमा करते है तो ट्रांसजेक्शन रिसिप्ट हमे ईमेल अवश्य करें ।  
अत: हम आपसे पुनः अनुरोध करते है कि आपके द्वारा दिया गया छोटा सा दान किसी जरुरत मंद को पुनः दुनिया देखने लायक बना सकता है। 

हम जीवन ज्योति सेवा संस्था के माध्यम से किसी गरीब बुजुर्ग के मोतियाबिंद आपरेशन के लिए दान स्वरूप मात्र ---------------------------रुपया  देता हू। 
चेक न ------------------- दिनाक ------------------- बैंक नाम---------------------------------------------
नाम -------------------------------------------------पूरा पता  ---------------------------------------------------------------------------------------------------फोन न------------------------------------------- ईमेल आईडी------------------------------------------- जन्मतिथि ------------------------------------

Your kind support is always solicited. Whenever you wish to contribute for the purpose, please pay either directly to the account, whose details are given below or send cheque to us:
---------------------------------------------------------------------------------

    Account name: Jeevan Jyoti Sewa Sanstha 
    Account number: 6006 1011 0002980 
    Bank: Bank of India, Karol Bag,
              Arya Samaj Road, New Delhi 
     IFSC code: BKID0006006 


-----------------------------------------------------
Note: In case of direct deposit to bank account, please send us transaction slip, PAN & personal details to provide you tax exemption certificate.

निवेदिका , 
प्रतिमा पाठक 
Director  - Resource Mobilisation
Jeevan Jyoti Sewa Sanstha
20/387, Kalyanpuri Delhi- 110091
Ph No- 09953918146
Email id- headoffice@jeevanjyoti.org 
web : www.jeevanjyoti.org
                   

Comments

Popular posts from this blog

Organize distribution of blankets for poor and needy old person !

Jeevan Jyoti Sewa Sanstha - जीवन ज्योति सेवा संस्था

Organisation Profile