Posts

Showing posts from July, 2016

दिसंबर 2015- बुजुर्गो को कम्बल बाँटा गया

Image
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा संस्था के महासचिव श्री टी एन द्विवेदी और आर डी तिवारी ग्राम प्रधान धौरहरा गोंडा उ प्र के माध्यम से दिसंबर 2015 में लगभग ५०० गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाँटा गया।  ग्राम सभा के सभी सदस्य और बिशिष्ट गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा गया। संस्था निदेशक प्रतिमा पाठक ने सभी व्यक्तियों का धन्यबाद किया और आगे भी लोगो की सहायता करने का आश्वाशन दिया।    संस्था आप सभी से अनुरोध करती है की आप के माध्यम से दिया गया छोटा सा सहयोग एक गरीब बुजुर्ग को अच्छे से जीवन यापन करने में सदैव सहायक रहेगा। आपका दिया हुआ दान आयकर अधिनियम ८० ज़ी के अंतर्गत आयकर आयकर मुक्त होगी। अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट WWW.JEEVANJYOTI.ORG पर  अवश्य  विजिट करें या हमें INFO@JEEVANJYOTI.ORG पर ईमेल करें। 

जनवरी २०१६- गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाटा गया

Image
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा श्री रिंकू तिवारी ग्राम प्रधान बेलहरा बस्ती उ प्र के माध्यम से जनवरी २०१६ में गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाटा गया।  ग्राम सभा के बिशिष्ट गण् मान्य व्यक्तियों द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा गया। संस्था निदेशक प्रतिमा पाठक ने सभी व्यक्तियों का धन्यबाद किया और आगे भी लोगो की सहायता करने की आशा व्यक्त की।   संस्था आप सभी से अनुरोध करती है की आप के माध्यम से दिया गया छोटा सा सहयोग एक गरीब बुजुर्ग को अच्छे से जीवन यापन करने में सदैव सहायक रहेगा। आपका दिया हुआ दान आयकर अधिनियम ८० ज़ी के अंतर्गत आयकर आयकर मुक्त होगी।  अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट WWW.JEEVANJYOTI.ORG पर  अवश्य  विजिट करें या हमें INFO@JEEVANJYOTI.ORG पर ईमेल करें। 

वर्ष २०१५-१६ स्वेटर बितरण कार्यक्रम

Image
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा वर्ष २०१५-१६ में ३ स्कूलों में करीब ३५० बच्चों को गरम स्वेटर बाटा गया।  जीवन ज्योति सेवा संस्था के महा सचिव द्वारा गरीब बच्चों को स्वेटर   दिया गया।  यह सराहनीय कार्य आप सभी के सहयोग से पूरा हो सका।  संस्था आप सभी से उम्मीद करती है की गरीब बच्चों के शिक्षा और सहायता हेतु आप  सभी अपना सहयोग संस्था के माध्यम से देते रहे।  आपका दिया हुआ सहायता राशि आयकर अधिनियम ८० जी के अन्तर्गत  कर मुक्त होगी।