Jeevan Jyoti Sewa Sasntha

दोस्तों,
जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा १ अप्रैल 2006 से अभी तक 1260 बच्चो का स्कूल में प्रवेश दिलाते हुए शिक्षा में सहायता किया जा रहा है।   हमारी संस्था के स्वयं सेवी कार्यकर्त्ता और वहां के स्थानीय लोगो की सहायता से जो बच्चे किसी कारण से स्कूल नहीं जा रहे थे, या उनके माता - पिता की आर्थिक स्थिति ख़राब होने से उन्हें स्कूल नहीं भेजा जा रहा था। हमारे लोगो द्वारा शिक्षा का महत्व बताने पर न चाहते हुए भी गरीब माता -पिता अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिए तैयार हुए। 

सोशल मीडिया के माध्यम  मुझे लगभग २ साल होने को है। आप सभी का प्यार और सहयोग का
बहुत - बहुत धन्यवाद ! मैं जीवन ज्योति सेवा संस्था के माध्यम से लगभग १० साल से गरीब बच्चो
के शिक्षा हेतु काम कर रही हूँ। आप लोगो के सहयोग से अभी तक लगभग १२५० बच्चो से अधिक को
शिक्षा हेतु सहयोग कर रही हूँ। यह सहयोग आप लोगो के डोनेशन से संभव हो पा रहा है। आप सभी
का छोटा सा सहयोग एक बच्चे के जीवन को सुधारने में बहुत मददगार साबित हो रहा है। 


जब मैं स्कूल जाती थी तो रास्ते में गरीब छोटे बच्चो को खेलते, चौराहे पर लोगो से 

पैसा मांगते हुए या अपने माँ बाप के साथ दूसरे के यहाँ काम करते हुए देखती थी तो 

जानने की जिज्ञासा रहती थी की आखिर ए स्कूल क्यों नहीं ?????

बड़े होने पर एहसास हुआ कि इनकी गरीबी और गरीबी--------------


आज आप लोगो के सहयोग से जब हम अपने बच्चो से मिलते है तो बहुत ख़ुशी होती है वो आज हमसे कहते  है की सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से हम सब पढ़ाई कर रहे। हम लोगो के तरफ से उन दानकर्ता लोगो को धन्यवाद  करियेगा जिनके सहायता से हम लोग आज यहाँ पर है।



दोस्तों आप लोगो से, उन सभी बच्चो के तरफ से विनम्र अनुरोध है की आप अपना

सहयोग सदा बनाये रखे 
जिस से हमारा प्रयास सार्थक हो सके।



आपकी दोस्त,

प्रतिमा पाठक 
निदेशक 
जीवन ज्योति सेवा संस्था
२०/३८७ कल्याणपुरी दिल्ली
ईमेल - info@jeevanjyoti.org 
वेबसाइट www.jeevanjyoti.org 


Comments

Popular posts from this blog

Organize distribution of blankets for poor and needy old person !

Jeevan Jyoti Sewa Sanstha - जीवन ज्योति सेवा संस्था

Organisation Profile