आपका सहयोग प्राथनीय !
जीवन ज्योति सेवा संस्था आप सभी के सहयोग और डोनेशन से देश के जरुरत मंद लोगो का सहायता करती है . संस्था आपके द्वारा दिए हुए डोनेशन से गरीब बच्चो को शिक्षा के लिए सहायता करते हुए उन्हें पास के स्कूल में प्रवेश दिलवाना , गरीब बुजुर्गो के लिए चिकत्सीय सहायता देना और मोतियाबिंद का निशुल्क आप्रेशन करवा कर उन्हें दुबारा दुनिया देखने में सहायता करना आदि आप सभी से अनुरोध है की आप अपना डोनेशन पेटीएम के माध्यम से करके सहयोगी बने . ए आवश्यक नहीं है की आप बहुत सारीधनराशि डोनेशन के रूप में दे परन्तु ए आवश्यक है आप हमारी संस्था के कार्यो में सहयोगी के रूप में आपका नाम अवश्य शामिल हो . आप हमारे ईमेल पर अपना डिटेल्स भेजने की कृपा करे जिस से संस्था से आपको आयकर मुक्त रशीद प्राप्त हो सके . संस्था निदेशक जीवन ज्योति सेवा संस्था More Details . www.jeevanjyoti.org Email - headoffice@jeevanjyoti.org