Posts

Showing posts from January, 2019

कम्बल वितरण कार्यक्रम

Image
कम्बल वितरण कार्यक्रम  दिनांक ६ जनवरी २०१९ को जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा भरतपुर राजस्थान में गरीब बुजुर्गो को कम्बल बाँट कर सर्दी से बचाव के लिए प्रयास किया गया। यह कार्यक्रम शिव गणेश मैरिज हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश चन्द्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश चन्द्र  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आर ए सी ) भरतपुर, प्रोफेसर डॉ अरविन्द वर्मा, श्री डी एन पाठक (प्रेसीडेन्ट ) , प्रो अनिल कुमार, निरंजन सिंह उपस्थित रहे। जीवन ज्योति सेवा संस्था की निदेशक प्रतिमा पाठक और मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति के प्रेजिडेंट श्री सुरेंद्र सिंह जी के द्वारा गरीबो को कम्बल वितरित किया गया। जीवन ज्योति सेवा संस्था को सहयोग देने हेतु कृपया क्लिक करे - सहयोग  जीवन ज्योति सेवा संस्था की निदेशक प्रतिमा पाठक द्वारा संस्था स्मृति चिन्ह  श्री सुरेश चन्द्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  को भेंट किया गया  श्री सुरेश चन्द्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा कम्बल का वितरण   जीवन ज्योति सेवा संस्था की निदेशक प्रत...