Posts

Showing posts from December, 2016

जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा कम्बल वितरण - कार्यक्रम

Image
प्रिय दोस्त, आप  सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है की विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी जीवन  ज्योति सेवा संस्था आप लोगो के सहयोग से दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में गरीब बुजुर्गो के लिए कम्बल वितरण का आयोजन करना चाहती है। पिछले वर्ष में आप लोगो के सहयोग से सर्दी माह में गरीब बुजुर्गो को  कम्बल का वितरण किया गया था।  इस वर्ष लगभग दस  हजार गरीब बुजुर्ग लोगों को  कम्बल देने का  लक्ष्य है।  जीवन ज्योति सेवा संस्था एक राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था है। यह सारा कार्य दानकर्ता के सहयोग से  ही पूरा हो पाता है। देश में ऐसे बहुत  सारे लोग है जो लोगो की सहायता करना चाहते है  परन्तु चाह कर भी वो नहीं  कर पाते, कारण समायाभाव ! जीवन ज्योति सेवा संस्था ऐसे लोगो से निवेदन करती है की कोई भी व्यक्ति मात्र रुपया 500/- ( एक कम्बल ) देकर किसी  एक गरीब बुजुर्ग को सर्दी से बचाव के लिए सहायता करने की कृपा करे। आपके द्वारा  दिया  गया दान स्वरूप धनराशि, आयकर अधिनियम 80 ज़ी अन्तर्गत  कर मुक्त रहेगा।   आपका सहयोग प्...